Sunday, June 21, 2009

आज की खबरें २१ जून २००९

वरुण गाँधी की माँ मेनका गाँधी ने कहा की भाजपा की हार का के लिए वरुण को ज़िम्मेदार न ठहराया जाए

संकट में फसे एयर इंडिया प्रमुख अरविंद जाधव ने कहा की कर्मचारियों को देरी से वेतन देना ज़रूरी बन चूका है


वन विभाग ने कंधमाल ज़िले में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए स्थानीय लड़कों की मदद ली

सीमा सुरक्षा बल की ५० वीं बटेलीयन की अल्फा कंपनी इस सुबह लालगढ़ की तरफ अग्रसर

केंद्र सरकार ने एआईबीपी के तहत असम राज्य के १०४ लघु सिंचाई योजनाओं के लिए ३७० ।९० करोड़ रु आबंटित किया

दिलशाद गार्डन के व्यवसायी की २ साल की बेटी यशस्वी ४० घंटों के लापता रहने के बाद सुरक्षित मिली

उच्च न्यायलय ने राज्य सरकार की स्वीपरों की नियुक्ति के मामले को खारिज किया

सिख सम्मेलन ने संगरूर के निकट मस्तुअना में सिख मंदिर के डिज़ाइन को बदलने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन को निर्देश दिया

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि नियम बनाने वाली प्राधिकरण भर्ती के लिए उम्र को तेय कर सकता हैं

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा की आतंकवाद से नष्ट हुई जम्मू कश्मीर की अर्थ निति को पुनर निर्माण करना होगा

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के बेंकों में डकेती से निपटने का कोई इन्तेज़ाम नहीं

दौसा ज़िले के बांदीकुई के पास एक गाँव में ४ साल की लड़की १५० फीट की बोरवेल में गिर गयी थी

एक एचआईवी+ महिला को जामनगर में एक सरकारी अस्पताल में उसकी स्थिति के बारे में अन्य मरीजों को सचेत करने के लिए परेड करवाया

मोहनिया में इग्नू के परीक्षा के दौरान पुलिस की गोली बारी में ४ शिक्षक घायल हुए

No comments:

Post a Comment