Thursday, June 25, 2009


केंद्रपारा में रथ यात्रा नहीं मनाई गई

सीपीएम सहयोगियों ने सी पी ई (माओवादी) प्रवक्ता गौर चक्रबर्ती के गिरफ्तारी का विरोध किया

मुख्य मंत्री तरुण गोगोई केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन को ६ ठे वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाने के लिए गुहार लगाएँगे

अक्षरधाम मंदिर से ४०० किलोमीटर की दूरी पर एक चारटार्ड बस के राजमार्ग से गिरने पर २ लोग मारे गए और १८ घायल हुए

विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त का नाम तेय करने वाले बैठक का बहिष्कार किया

पंजाब के किसानो ने केन्द्रीय बजट २००९-१० में खेत-ऋण की छूट की मांग की है


संस्कृत को स्कूलों में अनिवार्य करने के लिए, बड़ी संख्या में कुछ कार्यकर्ताओं ने रोहतक में तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग १० को अवरुद्ध किया

इस महीने सड़क जम्मू में हुए दुर्घटनाओं में रोज़ के हिसाब से २ लोग मारे गए और ७ घायल हुए है


बिजली की कटौती अब राज्य में और आम हो जाएगी, क्यूंकि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को २.०३६ मिलियन ईकाई का नुक्सान हुआ है


मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बाड़ और की संभावना, जैसलमेर और बारमेर ज़्यादा प्रभावित होंगे

जून ४ से शुरू हुए मोबाइल अदालत अब राज्य में सिगरेट पिने वालों और गन्दगी फैलाने वालों पर नज़र रख रहा है


राज्य सरकार ने ९ आईएएस अधिकारीयों की पदोन्नति के आदेश जारी किया

सरकार के योगेन्द्र पांडे की मौत पर सीबीआई जांच का वादा पूरा न होने पर राज्य के इंजिनियर २ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे

सरबजीत के वकील ने कहा की पिछली बार सुनवाई के लिए अदालत समय पर न पहुँचने क्ले कारण पिछली समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था


निकोलस बर्न्स ने कहा की अमेरिका को भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए साथ देना चाहिए

2 comments:

  1. हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान की मिटटी की ख़बरों के लिए है हिनिभूमि| यदि आप चाहे तो अपनी बात या अपने यहाँ के किसी भी घटना, उसकी तस्वीर अपने नाम के साथ हमें भेजे, हम उसे इस ब्लॉग में प्रकाशित करेंगे|

    धन्यवाद,
    स्निग्धा मृत्युंजय

    ReplyDelete
  2. हिन्दिभूमि में आपका स्वागत है

    ReplyDelete