Saturday, October 10, 2009

नमस्कार,
आपके समक्ष मैं स्निग्धा एक बार फिर कुछ देश के ताज़े ख़बरों को लेकर आई हूँ हाँ जानती हूँ विलंब कुछ ज़्यादा ही खींच गया था, पर कहते है न देर आए पर दुरुस्त आए यह ख़बरों का सिलसिला इसीलिए शुरू किया गया है, तांकि भाषा के साथ साथ कुछ ज्ञान भी हो, और सिर्फ़ येही नही, चर्चाओं के ज़रिये कुछ सकारात्मक चिंता का जन्म हो
कल हुए एक घोषणा में इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नोबल शान्ति पुरस्कार दिया गया है यह निर्णय कितना सही है, आपका इस विषय पर क्या कहना है, हमें ज़रूर बताएं आपके साथ के बिना सफर अधूरा है हिन्दिभूमि को आपका इंतज़ार रहेगा

स्निग्धा

आज का समाचार


पाकिस्‍तान: रावलपिंडी में आतंकी हमला


  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाक़ों के लिए एक हज़ार करोड़ की सहायता देने की घोषणा की

  • शुक्रवार देर रात यूपी अंडर २२ के क्रिकेटर गगनदीप सिंह और कबाब विक्रेता शानावाज़ को मेरठ के एक होटल में गोलियों से भून दिया गया

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार देने पर विवाद छिड़ गया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को गति देने और परमाणु अप्रसार में योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना है

Thursday, October 8, 2009

चुनाव आयोग ने केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार को आचार संहिता के कथित उल्‍लंघन के लिए नोटिस जारी किया है














  • बिहार के भागलपुर ज़िले में नौगचिया के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए जिससे एक यात्री की मृत्यु हो गई और २२ अन्य घायल हो गए



  • उड़ीसा के जाजपुर जिले में एक नौका के नदी में डूबने की घटना में इसमें सवार ३० स्कूली बच्चों सहित ५५ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गाया
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज भारतीय दूतावास के समीप एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ
  • भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वेंकटरमन रामकृष्‍णन को रसायन शास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल दिए जाने की घोषणा की गई है वेंकटरमन सहित दो अन्‍य वैज्ञानिकों को उनके अध्‍ययन 'स्‍ट्रकचर एंड फंक्‍शन ऑफ राइबोसोम' के लिए दिया जाएगा

Wednesday, October 7, 2009

आज का समाचार

जापान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में बुधवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद भीषण तूफान ने दस्तक दे दी, जिससे बिजली गुल होने के कारण करीब 10,000 मकानों की रोशनी चली गई और कई मकानों की छत उड़ गई।







  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तालिबान के आत्मसमर्पण कर चुके आतंकियों को यह फरमान जारी किया है कि अगर वे जेल नहीं जाना चाहते, तो भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ें.सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान तालिबान के 60 खूंखार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की योजना बना रहा है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारी वष्रा से प्रभावित राज्य के उत्तरी इलाकों का नौ अक्तूबर को हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।












  • पश्चिम बंगाल के दक्षिणी २४ परगना ज़िले में एक दो सौ मीटर लंबी जेटी ढह जाने से तीन मछुआरे लापता हो गए हैं।

  • तिरुवनंतपुरम में आज एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली नर्सिग छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के राहत कोष में बाढ़ राहत कार्यों के लिए आज आठ करोड़ रूपये का दान दिया गया।

  • महाराष्‍ट्र सरकार ने निर्णय किया है कि विधानसभा चुनाव के दिन यानी 13 अक्‍टूबर को राज्‍य के सभी बाजार बंद रखे जाएंगे. इस तरह का नोटिस राज्‍य के श्रम विभाग ने जारी किया है.


















Tuesday, October 6, 2009



बांग्लादेश ने भारत से अनुरोध किया है कि दोनों पड़ोसी मुल्कों को एक-दूसरे के यहां आने-जाने के लिए वीजा सिस्टम खत्म करना चाहिए।

  • उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को आदेश की अवहेलना करते हुए लखनऊ में स्मारकों का निर्माण कार्य जारी रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उसे अदालत से राजनीति खेलने के प्रति आगाह किया








  • ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में नस्ली हमलों के जवाब में भारतीयों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर किये गये हमले के बीच विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि आत्मरक्षा प्राकृतिक रूप से मूलभूत अधिकार है, लेकिन उन्होंने भारतीयों को कानून अपने हाथों में नहीं लेने की सलाह दी
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची पीटी उषा इस बात से आहत हैं कि भोपाल में किसी ने उनकी फिक्र नहीं की, ऊषा सुबह साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट पहुंचीं, लेकिन १० बजे तक कोई उन्‍हें लेने नहीं आया था

आज का समाचार
  1. नेपाल में एक होटल से दाऊद इब्राहिम के बेहद करीबी गुर्गे माजिद का शव बरामद किया गया है, जिसके आईएसआई से भी करीबी रिश्‍ते थे

Sunday, August 16, 2009

हिन्दी भाषा-आज भी ख़ुद की तलाश मैं

मेरे देश की इस भाषा मैं एक बात पुरानी लगती है
एक गुमसुम सी अभिलाषा की एक हवा सुहानी लगती है
इसका वर्णन , इससे चिंतन, संतों की वाणी मैं ये है
यह कल कल करती नदिया सी अपनी कहानी रचती है...........


आज आज़ादी के ६२ वर्ष उपरांत भी हिन्दी भाषा कहीं न कहीं हर भारतीय की जुबान पर ख़ुद को तलाशती प्रतीत होती है। जिस देश मैं वह मातृभाषा के रूप में जानी जाती है उसी देश में अधिकाँश उच्चतर वर्ग द्वारा उसका प्रयोग द्वितीय भाषा के रूप में किया जाता है। जहाँ अपने अधिकार और देश के मान के लिए हजारों लाखों शीश कट गये थे वहाँ अपनी ही पहचान से क्यूँ हर कोई मुह छिपाता दिखाई देता है। प्रिया पाठकों क्यूँ न इस जश्ने आज़ादी के उत्सव पर हम सभी अज्ञान- के अंधेरों से ज्ञान के उजालों की और चलें और अपनी भाषा को उसका स्थान दिलाने का प्रयास करें।

भारत प्यारा देश हमारा फूलों का गुलदस्ता है,
कई रंगों के फूल यहाँ हर फूल यहाँ पर हँसता है।
गुजरती,यूपी,बंगाली,कश्मीरी और मद्रासी,
सब रंगों के फूल यहाँ पर कहलाते भारतवासी,

आजादी की इस वर्षगाँठ पर
भारत माँ को मेरा शत शत नमन ........




शुची डोभाल

हिन्दी भाषा-ख़ुद की खोज मैं

Sunday, August 2, 2009

ब्लॉग परिचय

हमारा ये ब्लॉग ‘हिन्दी भूमि’ हम तीन लोगों का एक सामूहिक प्रयास है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम हिन्दी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाकर अपनी सोच, अपनी भावनाओं और संवेदनाओं का इज़हार करने का जज़्बा रखते हैं। हम तीनों यानी स्निग्धा भट्टाचार्जी, शुचि डोभाल और मृत्युंजय सिंह भारत के तीन अलग-अलग सांस्कृतिक इलाकों में पले-बढ़े हैं। स्निग्धा जहां पूर्वोत्तर भारत के असम राज्य के एक छोटे से शहर तिनसुकिया से हैं, वहीं शुचि डोभाल हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से हैं। मृत्युञ्जय सिंह बिहार की राजधानी पटना से हैं। तीन अलग-अलग भाषाई और सांस्कृतिक क्षेत्रों से आने के बावजूद हम तीनों को जो एक चीज जोड़ती है वो है हिन्दी के प्रति हम तीनों का लगाव। हमारा मानना है कि हिंदी देश की एक मात्र ऐसी भाषा है जो सौ करोड़ से ज्यादा बहुभाषी और बहुसांस्कृतिक भारत के लोगों को आपस में जो सकती है। लेकिन हिंदी की इस ताकत को अभी तक पहचन नहीं मिली है। हिंदी की इसी ताकत को महसूस करते हुए हमने ये ब्लॉग शुरू किया है। हिंदी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि हिंदी का जन्म तमाम भारतीय भाषाओं के शब्दों को अपना कर ही हुआ है। हिंदी भाषा में उर्दू, पंजाबी, मराठी, राजस्थानी गुजराती और तमाम दूसरे भारतीय भाषाओं के शब्द बहुतायत में मिलते हैं। मशहूर पाकिस्तानी शायर अहमद फराज़ का ये शेर इस मामले में काफी मौजूं है ...............
ग़म-ऐ-दुनिया भी ग़म-ऐ-यार में शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें

फराज़ साहब का ये शेर किसी भाषा और संस्कृति को निखारने के लिए उसका दूसरी भाषाओं और संस्कृतियों के साथ मेल-जोल की अहमियत को बेहद खूबसूरती के साथ बयां करता है। इसी शेर के असर में हमनें ये कोशिश शुरू की है। लेकिन हमें अपने पाठकों से भी काफी उम्मीदें हैं जो हमारी इस कोशिश पर अपनी बेबाक राय के जरिए हमें रास्ता दिखाएंगे।

Monday, July 13, 2009

1) पीएम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में लेंगे भाग, पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात संभव
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले पांच दिन के लिए फ्रांस और मिस्त्र के दौरे पर जा रहे हैं। दो चरणों के अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री पहले फ्रांस जाएंगे। मंगलवार को होने वाले फ्रांस के राष्ट्रीय समारोह में मनमोहन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि पहली बार किसा भारतीय नेता को ये सम्मान मिला है। अपने दौरे के दूसरे चरण में मनमोहन सिंह गुट निरपेक्ष आंदोलन में भाग के लेने के लिए मिस्त्र जाएंगे। दूसरे चरण का प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि 16 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात हो सकती है। दोनो नेताओं के होने वाली इस मुलाकात को मुंबई हमलो के जिम्मेदार आतंकियों को सजा दिलाने और सीमा पर से हो रही आतंकी घुसपैठ पर नकेल कसने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी मनमोहन सिंह जी-आठ शिखर सम्मेलन में सभी बड़े देशों से पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए दबाव बनाने को कह चुके हैं। इस लिहाज से भी इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है । गौरतलब है कि जी-8 सम्मेलन के बाद ही मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस और विश्वसनीय कदम उठाता है तो भारत सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए जो आवश्यक कदम उठाएगा। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन के दौरान कुछ सकारात्मक फैसले आएं।

2) पड़ेसियों ने की युवक की धारदार हधियार से हत्या
रोते विलखते ये परिजन उस वक्त को कोश रहे है जब जग्गा नें इलाके के बीसी पप्पू के खिलाफ सट्टे खेलवाने का कंपलेन किया था। जग्गा को क्या पता था की उसको ये कंपले़ट करना इतना महंगा पड़ेगा की वो अपने दो मासूम से बच्चो को अनाथ छोड़ जाएगा।हालांकी पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह के खिलाफ इलाके के लोगों ने पुलिस में कई बार कंपलेट की .... लेकिन उसका पप्पू पर कोई असर नही पड़ा।परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाया है की इलाके में पुलिस कि मिलिभगत से याहां सट्टेबाजी और जूए का धंधा चलता है। और पुलिस अपनी ऑख बंद किए रहती है। पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह से पुलिस को हर महिने पांच हजार रुपया जाता है जिससे पुलिस इनलोगों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही करती।
3) इस सावन की पहली सोमवारी, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज सावन का पहला सोमवार है। भगवान शिव के दर्शनो के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। कहते श्रावण मास भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसी भी मान्यता है कि इस महिने में विधि विधान से शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान आशुतोष सभी इच्छाओं की पूर्ती करते है। सावन का आज पहला सोमवार है ....... आज के दिन हर तरफ शिव भक्तों की भी़ड़ है और शिवालयों में शिव के जयकारों की गूंज हो रही है.........कहते हैं भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों का बेड़ा पार हो जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की भक्ति प्राप्त करनी है, तो श्रावण मास से अच्छा कोई महीना नहीं माना जाता है। सावन के पहले सोमवार को सभी शिवालयों में भक्त सुबह से दूध, जल औऱ पंचामृत से रुद्राभिषेक कर भगवान भोले को आक-धतूरा और बेल पत्र चढ़ा पूजा करते हैं। इस दिन भगवान भोले नाथ की उपासना और अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है...... भगवान रुद्र के पूजन के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करके लकड़ी की चौकी पर सफेद वस्त्र बिछा कर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। और ऊं नम: शिवाय का उच्चरण करते हुए जल पात्र में थोड़ा सा कच्च दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं...........
4)

हेडलाइन्स

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से अंतिम लड़ाई का एलान, अभियान में सीआरपीएफ के छह सौ जवान तैनात
    राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में शख्स की हत्या, स्ट्टेबाजी के खिलाफ शिकायत करने पर धारदार हथियार से कत्ल
    पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत पर रहस्य बरकरार, बहन तोया का दावा आठ हजार करोड़ के लिए की गई हत्या
    पीएम मनमोहन सिंह आज से फ्रांस और मिश्र की यात्रा पर होंगे रवाना, चार दिनों की इस यात्रा में गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
    सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Tuesday, July 7, 2009

प्रिय पाठकों,
जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा ब्लॉग हिंदी भूमि हिंदी भाषा के लिए समर्पित है। लेकिन हम सभी ये जानते हैं कि देश की पचास करोड़ जनता द्वारा संपर्क भाषा के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के बाद बावजूद, दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा होने के बावजूद इस भाषा को भारत में और विश्व स्तर पर भी, वो रुतबा हासिल नहीं हो पाया है जिसकी ये हकदार है। कहते हैं कि भाषा संस्कृति का हिस्सा होती है और वही संस्कृति दुनिया में टिकती है, एक बुलंद मकाम हासिल करती है जिसमें दम हो। भारत भूमि की मिट्टी से उपजी हमारी भाषा ‘हिंदी’ क्या इतनी ताकतवर है कि वो भारतीय सभ्यता के साथ साथ विश्व सभ्यता को प्रभावित कर सके ? क्या हमारी भाषा और संस्कृति विश्व सभ्यता के लिए कोई योगदान कर पा रही है ? अगर आपको लगता है कि हां हमारी भाषा में इतना दम है, हमारी सभ्यता इतनी जवान है तो आप हमें ये जरूर बताएं कि हमारी भाषा और संस्कृति के वो कौन-कौन से तत्व हैं जो विश्व सभ्यता और संस्कृति को प्रभावित कर रहे हैं। अपनी भाषा और संस्कृति को समझने के लिए आपका जवाब हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही आप ये भी बतायें कि अपनी भाषा को विश्व स्तर पर और ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए हमें और क्या करना है।
आपके जवाब कि प्रतीक्षा में,
आपका विनम्र दोस्त
मृत्युंञ्जय

Monday, July 6, 2009

नमस्कार मैं स्निग्धा एक बार फिर आपके समक्ष उपस्थित हुई हूँ
हाल ही में देश में कई बड़ी घटनाएं घटी, जैसे दिल्ली उच्च न्यायलय द्वारा समलेंगिक क़ानून को अनुमति देना, या रेल बजट या आम बजट का पेश होना आपके क्या विचार है, ये हम और हमारे सभी पाठक बंधू एक दुसरे के विचारों को जाने के लिए उत्सुक है क्या बजट आम जनता के पक्ष में है? समलेंगिक क़ानून का लागू होना क्या सही है?लिखे अपने विचारों के बारे में , हमें इंतज़ार रहेगा

धन्यवाद,
स्निग्धा

आज की खबरें
6 जुलाई 2009
फ्रैंच ओपन जीतने के बाद फेडरर ने की सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी
फ्रैंच ओपन में जीत दर्ज करने के बाद अब ग्रास कोट के बादशाह रोजर फेडरर ने एक औऱ उपलब्धि हासिल कर ली है। फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैड स्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। फेडरर ने बिंबलडन के फाइनल में जीत दर्ज करते ही 15 ग्रैड स्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। फेडरर को ये कामयाबी अपने 40वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में ही हासिल हुई........जबकि पीट सैम्प्रास ने अपनी 14 वीं जीत 52वें टूर्नामेंट में पाई थी। फेडरर के के नाम अब तक रोजर फेडरर ने टेनिस जगत पर काफी दिनों तक अकेले ही राज किया.....फेडरर के नाम लगातार 237 हफ्ते तक नंबर वन की कुर्सी पर राज करने का रिकार्ड भी है। इस दौर के टेनिस के बादशाह ने लगभग सारे रिकार्ड पर अपना नाम लिख दिया है । फेडरर के नाम करियर ग्रैड स्लैंम भी है जिस जीत पाने में अब तक फेडरर से पहले बस 5 खिलाडी ही हासिल कर पाने में कामयाब हो पाए है। 27 वर्षीय फेडरर ने अब तक छह विंबलडन, पांच अमेरिकी ओपन, तीन आस्ट्रेलियाई ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। जिनमें से 2003 से 2007 तक तो लगातार पांच बिंबलडन और 2004 से 2008 तक लगातार पांच यूएस ओपन जीतने का रिकार्ड भी टेनिस के इस बादशाह के नाम है। फेडरर ने अपने बेहतरीन खेल से दुनिया भर में अपने दीवाने बनाए हैं... और आने वाले सालों में भी उनकी बादशाहत टेनिस कोर्ट पर कायम रहेगी इसकी उम्मीद सभी कर रहे हैं।

प्रणब दादा ने खोला 2009-10 के बजट का पिटारा
बजट की मुख्य बातें

दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी
वकीलों पर सर्विस टैक्स लगाया गया

मोबाइल फोन एक्ससेरीज़ सस्ती होंगी

ब्रैंडेड जूलरी सस्ती होगी

बायो-डीजल पर कस्टम ड्यूटी घटी

LCD टीवी सस्ता होगा

छोटे व्यापारियों को अडवांस टैक्स से मुक्ति मिली

सोने का इंपोर्ट अब महंगा होगा
9 जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी

चुनावी चंदे पर 100 फीसदी की छूट

सेट-टॉप बॉक्स महंगे होंगे
पेंशन स्कीम की मैच्योरिटी पर टैक्स देना होगा

कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (CTT)खत्म

सामान्य कैटिगरी के लिए टैक्स छूट की सीमा 1.60 लाख हुई

सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 2,40 हजार रुपये की गई

फ्रिंज बेनिफिट टैक्स खत्म किया गया

सारे डायरेक्ट टैक्स से सरचार्ज हटा

महिलाओं के लिए टैक्स छूट 1.90 लाख रुपए हुई

कॉर्पोरेट टैक्स में कोई चेंज नहीं

1 अप्रैल 2010 से लागू होगा GST

अर्धसैनिक बलों के लिए एक लाख से ज्यादा घर बनेंगे

यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है, 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट

अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 1740 करोड़ रुपये

IIT और NIT संस्थानों के लिए 2113 करोड़ रुपये दिए गए

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुर्शिदाबाद और मल्लपुरम कैंपस को 25 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का एलान 100 गावों में शुरू होगी यह योजना

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड, सबको आई-कार्ड योजना की शुरुआत, हर नागरिक को बायोमेट्रिक आइडेंडिटी कार्ड मिलेगा

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 3472 करोड़ रुपये

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 50 करोड़ रुपये की ग्रांट

नैशनल गंगा बजट के लिए बजट बढ़ाकर 562 करोड़ रुपये किया गया
रिटायर्ड सैनिकों के लिए 1 जुलाई से एक रैंक-एक पेंशन स्कीम लागू होगी

परा-मिलिट्री फोर्स के जवानों को सेना के बराबर भत्ते मिलेंगे

कृषि ऋण माफी स्कीम 6 महीने के लिए बढ़ी
1000 दलित गांवों में घर बनाए जाएंगे

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी देने का ऐलान

महिला शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मिशन बनेगा

किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा

दूरदराज के इलाकों में बैंक खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये

इंदिरा आवास योजना का बजट 63 फीसदी बढ़ाकर 8,883 करोड़ किया गया

NREGA के लिए 39100 करोड़ रुपये का प्रावधान

बैंक और इन्शुअरंस कंपनियों को प्राइवेटाइज नहीं किया जाएगा

टेक्सेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरल-2 फॉर्म

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतें तय करने का काम एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप करेगा

बजट घाटा कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे विनिवेश, खर्च में कमी के जरिए कम किया जाएगा घाटा

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी स्कीम मार्च 2010 तक बढ़ाई गई

कृषि लोन का टारगेट बढ़ाकर 3,25000 करोड़ रुपये किया गया

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का बजट 30 फीसदी बढ़ाया गया

खराब मॉनसून को देखते हुए किसानों को लोन चुकाने की समयसीमा बढ़ी महाराष्ट्र के कर्ज में डूबे किसानों पर सरकार की नजर, साहूकारों के चंगुल से छुड़ाया जाएगा

कृषि क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया गया, किसानों को ज्यादा लोन मिलेगा

NHAI का बजट 23 फीसदी बढ़ा

शहरी गरीबों के लिए आवास और बुनियादी सहूलियतों के लिए बजट बढ़ाया गया

मुंबई में बाढ़ की समस्या खत्म करने के लिए फंड बढ़ाया गया, 200 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रु.

4% कृषि विकास की दर का लक्ष्य

इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट का काम नई कंपनी IIFCL देखेगी

मंदी से लड़ने के लिए सरकार तीन पैकिज दे चुकी है

वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार 2008 में दोगुना हुआ

इनफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमंट को बढ़ाना है

मैं नौजवानों के सामने मौजूद चुनौतियों को समझता हूं: प्रणब मुखर्जी

Friday, July 3, 2009


सभी वित्तीय बाज़ारों का नियंत्रण सेबी के हाथ में हो सकता है
सुधारों की दूसरी पीढ़ी में बंद पड़ी कुछ और खिड़कियां भी खुलेंगी। नियंत्रण की बाधाएं हटेंगी, जिससे अर्थव्यवस्था और उदार होगी। शेयर, कमोडिटी, कर्ज बाजार के नियम और आसान होंगे। इस वर्ष की आर्थिक समीक्षा यही कह रही है। संकेत हैं कि बजट में इन क्षेत्रों के लिए कई उपायों का ऐलान हो सकता है। सभी वित्तीय बाजारों का समान विकास हो, इसके लिए नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड [सेबी] को एकमात्र रेगुलेटर का दर्जा देने का प्रस्ताव है। फिर चाहे वह शेयर बाजार हो, कमोडिटी बाजार हो या फिर कर्ज बाजार। हालांकि सेबी को इन बाजारों की बागडोर सौंपने को लेकर अभी तक एकराय नहीं थी। लेकिन समीक्षा में इस सिफारिश को शामिल करने का मतलब है कि सरकार ने सेबी को यह जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया है। इससे सभी बाजारों को नियंत्रित करने वाले नियमों में एकरूपता लाई जा सकेगी। घरेलू वित्तीय बाजार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के समकक्ष खड़ा करने के लिए नकद और वायदा करेंसी बाजार के नियमों को और सरल बनाने की सिफारिश समीक्षा में है। इससे निवेशकों को भी घरेलू बाजार में निवेश के ज्यादा मौके मिलेंगे। यही नहीं समीक्षा रेपो और डेरिवेटिव्स जैसे इंस्ट्रुमेंट्स को कारपोरेट कर्ज बाजार में उतारने की इजाजत देने की सिफारिश भी कर रही है। ऐसा होता है तो कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने के और रास्ते खुल जाएंगे।

माया के मूर्ति मोह के खिलाफ सपा मनाएगी शोक दिवस
मायावती सरकार द्वारा सार्वजनिक धन का गलत इस्तेमाल करके पार्क और स्मारकों के निर्माण और जीते जी अपनी प्रतिमाएं लगवाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार को शोक दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को यहां जारी बयान मे कहा है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,विधायक एवं सांसद शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता जहां एक ओर अपने जीते जी अपनी प्रतिमायें लगवाने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए मुख्यमंत्री मायावती की दुर्बुद्धि पर शोक जताएंगे वहीं जनता को सरकार की फिजूलखर्ची से अवगत कराएंगे।

आईपीएल के पहले बागी खिलाड़ी अभिषेक झुनझुनवाला का राजस्थान रॉयल्स से करार
इंडियन क्रिकेट लीग से नाता तोड़कर बीसीसीआई में वापसी करने वाले बंगाल के बल्लेबाज अभिषेक झुनझुनवाला इंडियन प्रीमियर लीग के साथ नाता जोड़ने वाले पहले बागी खिलाड़ी बने गए हैं। आईपीएल सीजन-1 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स टीम ने झुनझुनवाला से करार करते हुए उन्हें मिडिलसेक्स के साथ खेले जाने वाले प्रदर्शनी मैच में खेलने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि इस करार के बदले उन्हें कितनी राशि मिलेगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। झुनझुनवाला उन 79 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने मुख्य धारा में वापसी की है। पिछले साल नवंबर में होने वाले आईसीएल टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद झुनझुनवाला काउंटी लीग मैचों में खेलने के लिए इंग्लैंड चले गए थे। वो वहां एसेक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। झुनझुनवाला काउंटी सत्र खत्म होने तक इंग्लैंड में ही बने रहेंगे और फिर स्वदेश लौटकर बंगाल के लिए रणजी चैंपियनशिप में खेलेंगे।

उत्तराखंड की भागिरथी नदी में बस गिरी, 25 के मरने की आशंका
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक यात्री बस के भागीरथी नदी में गिर जाने से 25 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है और 10 अन्य घायल हो गए हैं। जिला एसपी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि घायलों को उत्तरकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी। भटवाड़ी के पास थेरांग में एक मोड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण बस भागीरथी नदी में जा गिरी। मोहसिन ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए नदी में जाल फेंके गए हैं और गोताखोरों को भी उतारा गया है।

वाघेला को हार कबूल नहीं, पंचहमल लोकसभा सीट के नतीजे को दी चुनौती
गुजरात के पंचमहल लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में पराजित घोषित किए जा चुके शंकर सिंह वघेला ने अपने चुनाव नतीजे को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पंचमहल सीट से वाघेला चुनाव हार गए थे। वाघेला ने यह यचिका दो दिन पहले दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनके विरोधी और पंचमहल से विजयी बीजेपी उम्मीदवार प्रभातसिंह चौहान ने जो हलफनामा चुनाव आयोग में दायर किया है उसमें गलत जानकारी है। याचिका में पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जिन स्थानों पर पुनर्मतदान कराने का उन्होंने आग्रह किया था उसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनसूनी कर दिया था। उन स्थानों पर मतदान केंद्र पर कब्जा करने की घटना हुई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुनर्गणना के उनके आग्रह विचार नहीं किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछली सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री रहे वाघेला दो हजार 81 मतों से चुनाव हार गए थे।

स्वाइन फ्लू के कहर ने दुनिया भर में ली 337 जानें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 121 देशों में पांव पसार चुकी घातक बीमारी स्वाइन फ्लू से अब तक कम से कम 337 लोगों की मौत हो चुकी है। यह बीमारी अब तक दुनिया भर के 80,000 लोगों को चपेट में ले चुकी है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के.जी. फुकुदा ने मेक्सिको के शहर कैनकन में नए आंकड़े जारी किए। फुकुदा ने कहा कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले ज्यादातर लोग नौजवान थे।

लोकसभा में आज पेश रेल बजट की प्रमुख घोषणाएं :

- निजी-सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

- कुल 350 में से 309 स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

- पर्यटन और धार्मिक महत्व के 50 स्टेशनों पर एकीकृत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

- राजधानी एक्सप्रेस में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सुविधा।

-अनारक्षित टिकट बिक्री व्यवस्था के लिए पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार टर्मिनल बनाए जाएंगे।

-यात्री अब पांच हजार डाकघरों से टिकट खरीद सकेंगे।

-इंटरसिटी यात्रा के लिए वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन की सुविधा।

-प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को एसएमएस से ताजा स्थिति की जानकारी।

-महत्वपूर्ण स्टेशनों को टिकट बिक्री के लिए 200 स्वचालित वेंडिंग मशीन की सुविधा।


Thursday, July 2, 2009

राष्ट्रिय

सरकार लिब्राहन रिपोर्ट संसद में पेश करने के मूड में नहीं
बाबरी विध्वंस की जांच कर रहे लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद कांग्रेस सरकार इस पर कार्रवाई के लिए जल्दबाज़ी से बचना चाहती है। इस बारे में सरकार की ओर से यह संकेत मिला है कि वह लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट अभी तुरंत संसद में पेश करने नहीं जा रही है। खबरों के मुताबिक संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में आयोग की रिपोर्ट नहीं रखी जाएगी। ऐसा करके यूपीए सरकार भारतीय जनता पार्टी को बैठे-बिठाए कोई मुद्दा देने से बचना चाहती है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट पेश किए जाने के समय को लेकर आश्चर्य जताया है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार इस विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। सेवानिवृत न्यायमूर्ति लिब्राहन ने सत्रह साल की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री को सौंप दी। इस जांच रिपोर्ट ने भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं को दोषी ठहराया है साथ ही तब के कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भी नहीं बख्शा है।

अब कुछ खबरें विस्तार से
  • राष्ट्रिय

समलैंगिकता पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, आपसी सहमती वाले समलैंगिक संबंधों को दी हरी झंडी
समलैंगिक संबंधों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आखिरकार हरी झंड़ी दिखा ही दी। हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा कि अगर दो लोग रजामंदी से इस तरह के संबंध बनाते हैं तो इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने कहा कि धारा-377 अनुच्छेद-21 के खिलाफ है जो सबको एकसमान जीने का अधिकार देता है। कोर्ट ने इसे साफ तौर पर संविधान के खिलाफ करार दिया। फिलहाल कोर्ट ने इस फैसले से बच्चों को बाहर ही रखा है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने पिछले साल नवंबर से फैसला सुरक्षित रखा था। आईपीसी की धारा-377 के तहत अप्राकृतिक संबंध बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है और दोषी पाए जाने पर उम्रकैद तक हो सकती है। लेकिन हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाकर समलैंगिकों को बड़ी राहत दी है। उधर, कानून मंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा की जाएगी।

अन्तराष्ट्रीय
एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने इज़राइल को गाज़ा में युद्ध अपराध का दोषी माना
हाल में गाजा में हुए युद्ध के मामले में एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने आज अपनी जो रिपोर्ट दी है उसमें उसने इजराइली सेना को सौकड़ों गाज़ावासियों की हत्या करने और हज़ारों घरों को नष्ट करने का दोषी माना है। एम्नेस्टी ने इजराइल से मांग की है कि वो सार्वजनिक तौर पर ये शपथ ले कि वो घनी आबादी वाले इलाकों पर हमलों के दौरान आर्टिलरी, सफेद फॉस्फोरस और दूसरे घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। साथ ही एम्नेस्टी ने गाजा के उग्र संगठन हमास से भी अपील की है कि वो इज़राइल पर रॉकेटों से हमले करने से बाज आए। एम्नेस्टी ने हमास की गतिविधियों को भी युद्ध अपराध माना है।
आज की सुर्खियाँ

रजामंदी से समलैंगिक संबधों को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, धारा ३७७ को बताया अनुच्छेद २१ का उललंघन

हाईकोर्ट के फैसले से केंद्र के सामने मुश्किलें, कानून मंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा- फैसले की होगी
सामीक्षा

संसद का बजट सत्र शुरू, आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश, सात अगस्त तक चलेगा सत्र

पेट्रोल चार और डीजल दो रुपया महंगा

दिल्ली में खुसगवार बना रहेगा मौसम

Wednesday, July 1, 2009



कंधमाल दंगे मामले में कोर्ट ने सुनाई पहली सज़ा
केंद्रीय


गृह मंत्री पी चिदंबरम ने
कहा है कि भारत के पश्चिमी तट
पर पाकिस्तान स्थित
आतंकवादियों द्वारा हमले कि
आशंका है केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम
(१ जुलाई २००९ )
नमस्ते राजेंद्र महेश्वरी जी, सबसे पहले आपका हिन्दिभूमि के इस जगत में आपका स्वागत है महेश्वरी जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद की आपने अपनी टिपण्णी हमें लिख भेजी, और सबसे बड़ी आप हमारे पहले मेहमान है जिन्होंने हिंदी ब्लॉग में हिन्दी में जवाब दिया, धन्यवाद, हमें आपके टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा, हमें यूँही लिखते रहे और हिन्दी भाषा को आगे ले जाने में हमें प्रोत्साहन के साथ साथ मार्ग भी दर्शाए


धन्यवाद,

स्निग्धा

Saturday, June 27, 2009



नमस्ते मैं स्निग्धा, सबसे पहले आप सबको आपके बहुमूल्य टिप्पणियों के लिए बहुत बहुत शुक्रिया गंगाधर जी आपने सही कहा दुःख की खबर तो निश्चित रूप से है और केवल दुःख ही नहीं यह एक ऐसी क्षति है जो कभी ठीक नहीं हो सकती, नहीं इस खालीपन को कोई भर सकता है

"""""""""पॉप का बादशाह माइकल"""""""""

गार्गी जी आपके विचारों का बहुत सम्मान करती हूँ, आपने बिलकुल सही कहा उनका शारीर ही नहीं रहा, परन्तु उनकी कला हमारे बीच हमेशा यूँही जीवित रहेगी उनकी क्षति को तो कोई पूर्ण नहीं कर सकता पर शायद उनका संगीत इस खालीपन को भरने में काम आए

दिगंबर जी आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद, आपकी टिपण्णी व समय के लिए

यूँही लिखते रहे , हिन्दुस्तान और हिंदी को जीवित करने की इस छोटी सी प्रयास में हमारा साथ देते रहे

धन्यवाद,

स्निग्धा

Friday, June 26, 2009


""""आज सुबह पॉप संगीत के बादशाह माइकल जैक्सन का दिल का दौड़ा परने के कारण निधन हुआ मृत्यु के समय उनकी आयु ५० वर्ष थी"""


यदि आप इस विषय पर कोई भी टिपण्णी करना चाहे तो हमे hindibhumi@gmail.com पर लिखे

या तो कमेंट्स पर जाकर हमें विचार पोस्ट कर सकते है

Thursday, June 25, 2009



केंद्रपारा में रथ यात्रा नहीं मनाई गई

सीपीएम सहयोगियों ने सी पी ई (माओवादी) प्रवक्ता गौर चक्रबर्ती के गिरफ्तारी का विरोध किया

मुख्य मंत्री तरुण गोगोई केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन को ६ ठे वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाने के लिए गुहार लगाएँगे

अक्षरधाम मंदिर से ४०० किलोमीटर की दूरी पर एक चारटार्ड बस के राजमार्ग से गिरने पर २ लोग मारे गए और १८ घायल हुए

विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त का नाम तेय करने वाले बैठक का बहिष्कार किया

पंजाब के किसानो ने केन्द्रीय बजट २००९-१० में खेत-ऋण की छूट की मांग की है


संस्कृत को स्कूलों में अनिवार्य करने के लिए, बड़ी संख्या में कुछ कार्यकर्ताओं ने रोहतक में तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग १० को अवरुद्ध किया

इस महीने सड़क जम्मू में हुए दुर्घटनाओं में रोज़ के हिसाब से २ लोग मारे गए और ७ घायल हुए है


बिजली की कटौती अब राज्य में और आम हो जाएगी, क्यूंकि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को २.०३६ मिलियन ईकाई का नुक्सान हुआ है


मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बाड़ और की संभावना, जैसलमेर और बारमेर ज़्यादा प्रभावित होंगे

जून ४ से शुरू हुए मोबाइल अदालत अब राज्य में सिगरेट पिने वालों और गन्दगी फैलाने वालों पर नज़र रख रहा है


राज्य सरकार ने ९ आईएएस अधिकारीयों की पदोन्नति के आदेश जारी किया

सरकार के योगेन्द्र पांडे की मौत पर सीबीआई जांच का वादा पूरा न होने पर राज्य के इंजिनियर २ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे

सरबजीत के वकील ने कहा की पिछली बार सुनवाई के लिए अदालत समय पर न पहुँचने क्ले कारण पिछली समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था


निकोलस बर्न्स ने कहा की अमेरिका को भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए साथ देना चाहिए

Sunday, June 21, 2009

आज की खबरें २१ जून २००९

वरुण गाँधी की माँ मेनका गाँधी ने कहा की भाजपा की हार का के लिए वरुण को ज़िम्मेदार न ठहराया जाए

संकट में फसे एयर इंडिया प्रमुख अरविंद जाधव ने कहा की कर्मचारियों को देरी से वेतन देना ज़रूरी बन चूका है


वन विभाग ने कंधमाल ज़िले में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए स्थानीय लड़कों की मदद ली

सीमा सुरक्षा बल की ५० वीं बटेलीयन की अल्फा कंपनी इस सुबह लालगढ़ की तरफ अग्रसर

केंद्र सरकार ने एआईबीपी के तहत असम राज्य के १०४ लघु सिंचाई योजनाओं के लिए ३७० ।९० करोड़ रु आबंटित किया

दिलशाद गार्डन के व्यवसायी की २ साल की बेटी यशस्वी ४० घंटों के लापता रहने के बाद सुरक्षित मिली

उच्च न्यायलय ने राज्य सरकार की स्वीपरों की नियुक्ति के मामले को खारिज किया

सिख सम्मेलन ने संगरूर के निकट मस्तुअना में सिख मंदिर के डिज़ाइन को बदलने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन को निर्देश दिया

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि नियम बनाने वाली प्राधिकरण भर्ती के लिए उम्र को तेय कर सकता हैं

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा की आतंकवाद से नष्ट हुई जम्मू कश्मीर की अर्थ निति को पुनर निर्माण करना होगा

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र के बेंकों में डकेती से निपटने का कोई इन्तेज़ाम नहीं

दौसा ज़िले के बांदीकुई के पास एक गाँव में ४ साल की लड़की १५० फीट की बोरवेल में गिर गयी थी

एक एचआईवी+ महिला को जामनगर में एक सरकारी अस्पताल में उसकी स्थिति के बारे में अन्य मरीजों को सचेत करने के लिए परेड करवाया

मोहनिया में इग्नू के परीक्षा के दौरान पुलिस की गोली बारी में ४ शिक्षक घायल हुए

Thursday, June 18, 2009

आज की खबरें

पाकीस्तान को मीडिया के सामने कहना की वोह अपनी मिटटी पर आतंक न पनपने दे, राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा प्रधान मंत्री का यह रुख़ अस्वीकार्य है

बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा की पत्नी अनुपम आहूजा ने कहा की शाइनी को फसाया गया

इस वर्ष के रथ यात्रा के लिए उड़ीसा में ६६ विशेष ट्रेने दी जायेंगी

केन्द्रीय बालों के मिदनापोर में आने के खबर से कल देर रात ६ माओवादियों ने लालगढ़ में बैठक की

धेमाजी पुलिस और सेना के साथ मुठभेर में औगुरी गाँव में कल देर रात ३ एन डी एफ बी के जवानों की मौत हुई

स्टीफेंस में इस साल विज्ञानं शाखा की कट ऑफ ९४ प्रतिशत

चित्रकूट ज़िले में डकैतों के साथ मुठभेर में ३ पुलिस कर्मी मारे गए और ६ घायल हुए

जालंधर करनाल राजमार्ग के लिए पेड़ों का काटना शुरू, केवल लुधियाना में ही अब तक ४३,९०० पेड़ों को काटा गया

संदिग्ध माओवादी ने अपने ४ साथियों के साथ यमुनानगर में एक आदमी पर गोली चलाई

२ दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा रुकने पर यात्र्ती अब माता वैष्णो देवी दर्शन की ओर बढ़े

मुख्य मंत्री ने राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के तन्खे से लेकर पेंशन तक के बदलाव के भय को दूर किया

करौली के रक्त दान मामले में ६ आरोपियों को २ दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया

गुजरात का पहला स्वां फ्लू का मामला हिम्मतनगर से, ११ साल की मिशिगन से आई लड़की

मध्य प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार से गाये को सांस्कृतिक जानवर घोषित करने को कहा

करीब ५ दर्जन सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों को बी एस इ बी से मान्यता ज़ब्त करने का डर

Saturday, February 28, 2009

सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
सूर्यकान्त त्रिपाठी
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
उपनाम: 'निराला'
जन्म: वसंत पंचमी, १८९६
मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल, भारत
मृत्यु: १५ अक्तूबर, १९६१
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
कार्यक्षेत्र: कवि, लेखक
राष्ट्रीयता: भारतीय
भाषा: हिन्दी
काल: आधुनिक काल
विधा: गद्य तथा पद्य
विषय: गीत, कविता, कहानी, उपन्यास, निबंध
साहित्यिक
आन्दोलन: छायावाद व
प्रगतिवाद
प्रमुख कृति(याँ): राम की शक्ति पूजा, सरोज स्मृति
हस्ताक्षर:
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' (२१ फरवरी १८९९[१] - १५ अक्तूबर १९६१) हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों[क] में से एक माने जाते हैं। अपने समकालीन अन्य कवियों से अलग उन्होंने कविता में कल्पना का सहारा बहुत कम लिया है और यथार्थ को प्रमुखता से चित्रित किया है। वे हिन्दी में मुक्त छंद के प्रवर्तक भी माने जाते हैं।




[संपादित करें] जीवन परिचय
हिन्दी साहित्य के सर्वाधिक चर्चित साहित्यकारों मे से एक सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' का जन्म बंगाल की रियासत महिषादल (जिला मेदिनीपुर) में माघ शुक्ल एकादशी संवत १९५५ तदनुसार २१ फरवरी सन १८९९ में हुआ था। उनकी कहानी संग्रह लिली में उनकी जन्मतिथि २१ फरवरी १८९९ अंकित की गई है।[२] वसंत पंचमी पर उनका जन्मदिन मनाने की परंपरा १९३० में प्रारंभ हुई।[३] उनका जन्म रविवार को हुआ था इसलिए सुर्जकुमार कहलाए। उनके पिता पंण्डित रामसहाय तिवारी उन्नाव (बैसवाड़ा) के रहने वाले थे और महिषादल में सिपाही की नौकरी करते थे। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का गढ़कोला नामक गाँव के निवासी थे।

निराला की शिक्षा हाई स्कूल तक हुई। बाद में हिन्दी संस्कृत और बांग्ला का स्वतंत्र अध्ययन किया। पिता की छोटी सी नौकरी की असुविधाओं और मान-अपमान का परिचय निराला को आरम्भ में ही प्राप्त हुआ। उन्होंने दलित-शोषित किसान के साथ हमदर्दी का संस्कार अपने अबोध मन से ही अर्जित किया। तीन वर्ष की आयु में माता का और बीस वर्ष का होते-होते पिता का देहांत हो गया। अपने बच्चों के अलावा संयुक्त परिवार का भी बोझ निराला पर पड़ा। पहले महायुद्ध के बाद जो महामारी फैली उसमें न सिर्फ पत्नी मनोहरा देवी का, बल्कि चाचा, भाई और भाभी का भी देहांत हो गया। शेष कुनबे का बोझ उठाने में महिषादल की नौकरी अपर्याप्त थी। इसके बाद का उनका सारा जीवन आर्थिक-अनर्थ और संघर्ष में बीता। निराला के जीवन की सबसे विशेष बात यह है कि कठिन-से-कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने सिद्धांत त्यागकर समझौते का रास्ता नहीं अपनाया, संघर्ष का साहस नहीं गंवाया। जीवन का उत्तरार्द्ध इलाहाबाद में बीता। वहीं दारागंज मुहल्ले में स्थित रायसाहब की विशाल कोठी के ठीक पीछे बने एक कमरे में १५ अक्तूबर १९६१ को उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त की।[४]


[संपादित करें] कार्यक्षेत्र
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की पहली नियुक्ति महिषादल राज्य में ही हुई। उन्होंने १९१८ से १९२२ तक यह नौकरी की। उसके बाद संपादन, स्वतंत्र लेखन और अनुवाद कार्य की ओर प्रवृत्त हुए। १९२२ से १९२३ के दौरान कोलकाता से प्रकाशित समन्वय का संपादन किया, १९२३ के अगस्त से मतवाला के संपादक मंडल में कार्य किया। इसके बाद लखनऊ में गंगा पुस्तक माला कार्यालय में उनकी नियुक्ति हुई जहाँ वे संस्था की मासिक पत्रिका सुधा से १९३५ के मध्य तक संबद्ध रहे। १९३५ से १९४० तक का कुछ समय उन्होंने लखनऊ में भी बिताया। इसके बाद १९४२ से मृत्यु पर्यन्त इलाहाबाद में रह कर स्वतंत्र लेखन और अनुवाद कार्य किया। उनकी पहली कविता जन्मभूमि प्रभा नामक मासिक पत्र में जून १९२० में, पहला कविता संग्रह १९२३ में अनामिका नाम से, तथा पहला निबंध बंग भाषा का उच्चारण अक्तूबर १९२० में मासिक पत्रिका सरस्वती में प्रकाशित हुआ। वे जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा के साथ हिन्दी साहित्य में छायावाद के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। उन्होंने कहानियाँ उपन्यास और निबंध भी लिखे हैं किन्तु उनकी ख्याति विशेषरुप से कविता के कारण ही है।


[संपादित करें] प्रमुख कृतियाँ
काव्यसंग्रह: अनामिका, परिमल, गीतिका, द्वितीय अनामिका, तुलसीदास, कुकुरमुत्ता, अणिमा, बेला, नये पत्ते, अर्चना, आराधना, गीत कुंज, सांध्य काकली, अपरा।

उपन्यास- अप्सरा, अलका, प्रभावती, निरुपमा, कुल्ली भाट, बिल्लेसुर बकरिहा।

कहानी संग्रह- लिली, चतुरी चमार, सुकुल की बीवी, सखी, देवी।

निबंध- रवीन्द्र कविता कानन, प्रबंध पद्म, प्रबंध प्रतिमा, चाबुक, चयन, संग्रह।

पुराण कथा- महाभारत

अनुवाद - आनंद मठ, विष वृक्ष, कृष्णकांत का वसीयतनामा, कपालकुंडला, दुर्गेश नन्दिनी, राज सिंह, राजरानी, देवी चौधरानी, युगलांगुल्य, चन्द्रशेखर, रजनी, श्री रामकृष्ण वचनामृत, भरत में विवेकानंद तथा राजयोग का बांग्ला से हिन्दी में अनुवाद


[संपादित करें] समालोचना

निराला की स्मृति में जारी भारतीय डाकटिकटसूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की काव्यकला की सबसे बड़ी विशेषता है चित्रण-कौशल। आंतरिक भाव हो या बाह्य जगत के दृश्य-रूप, संगीतात्मक ध्वनियां हो या रंग और गंध, सजीव चरित्र हों या प्राकृतिक दृश्य, सभी अलग-अलग लगनेवाले तत्त्वों को घुला-मिलाकर निराला ऐसा जीवंत चित्र उपस्थित करते हैं कि पढ़ने वाला उन चित्रों के माध्यम से ही निराला के मर्म तक पहुँच सकता है। निराला के चित्रों में उनका भावबोध ही नहीं, उनका चिंतन भी समाहित रहता है। इसलिए उनकी बहुत-सी कविताओं में दार्शनिक गहराई उत्पन्न हो जाती है। इस नए चित्रण-कौशल और दार्शनिक गहराई के कारण अक्सर निराला की कविताऐं कुछ जटिल हो जाती हैं, जिसे न समझने के नाते विचारक लोग उन पर दुरूहता आदि का आरोप लगाते हैं। उनके किसान-बोध ने ही उन्हें छायावाद की भूमि से आगे बढ़कर यथार्थवाद की नई भूमि निर्मित करने की प्रेरणा दी। विशेष स्थितियों, चरित्रों और दृश्यों को देखते हुए उनके मर्म को पहचानना और उन विशिष्ट वस्तुओं को ही चित्रण का विषय बनाना, निराला के यथार्थवाद की एक उल्लेखनीय विशेषता है। निराला पर अध्यात्मवाद और रहस्यवाद जैसी जीवन-विमुख प्रवृत्तियों का भी असर है। इस असर के चलते वे बहुत बार चमत्कारों से विजय प्राप्त करने और संघर्षों का अंत करने का सपना देखते हैं। निराला की शक्ति यह है कि वे चमत्कार के भरोसे अकर्मण्य नहीं बैठ जाते और संघर्ष की वास्तविक चुनौती से आँखें नहीं चुराते। कहीं-कहीं रहस्यवाद के फेर में निराला वास्तविक जीवन-अनुभवों के विपरीत चलते हैं। हर ओर प्रकाश फैला है, जीवन आलोकमय महासागर में डूब गया है, इत्यादि ऐसी ही बातें हैं। लेकिन यह रहस्यवाद निराला के भावबोध में स्थायी नहीं रहता, वह क्षणभंगुर ही साबित होता है। अनेक बार निराला शब्दों, ध्वनियों आदि को लेकर खिलवाड़ करते हैं। इन खिलवाड़ों को कला की संज्ञा देना कठिन काम है। लेकिन सामान्यत: वे इन खिलवाड़ों के माध्यम से बड़े चमत्कारपूर्ण कलात्मक प्रयोग करते हैं. इन प्रयोगों की विशेषता यह है कि वे विषय या भाव को अधिक प्रभावशाली रूप में व्यक्त करने में सहायक होते हैं। निराला के प्रयोगों में एक विशेष प्रकार के साहस और सजगता के दर्शन होते हैं। यह साहस और सजगता ही निराला को अपने युग के कवियों में अलग और विशिष्ट बनाती है।[५]

दुश्यंत कुमार की एक कविता:

हो गई है पीड़ पर्वत सी पिघलनी चाहिए

इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही

हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए

हमारा ब्लाग।
हमलोग-
स्निग्धा भट्टाचार्जी,
मृत्युञ्जय सिंह,
शुचि डोभाल।