Friday, July 3, 2009


स्वाइन फ्लू के कहर ने दुनिया भर में ली 337 जानें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 121 देशों में पांव पसार चुकी घातक बीमारी स्वाइन फ्लू से अब तक कम से कम 337 लोगों की मौत हो चुकी है। यह बीमारी अब तक दुनिया भर के 80,000 लोगों को चपेट में ले चुकी है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के.जी. फुकुदा ने मेक्सिको के शहर कैनकन में नए आंकड़े जारी किए। फुकुदा ने कहा कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले ज्यादातर लोग नौजवान थे।

No comments:

Post a Comment