
आज की खबरें
6 जुलाई 2009
फ्रैंच ओपन जीतने के बाद फेडरर ने की सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी
फ्रैंच ओपन में जीत दर्ज करने के बाद अब ग्रास कोट के बादशाह रोजर फेडरर ने एक औऱ उपलब्धि हासिल कर ली है। फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैड स्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। फेडरर ने बिंबलडन के फाइनल में जीत दर्ज करते ही 15 ग्रैड स्लैम जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। फेडरर को ये कामयाबी अपने 40वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में ही हासिल हुई........जबकि पीट सैम्प्रास ने अपनी 14 वीं जीत 52वें टूर्नामेंट में पाई थी। फेडरर के के नाम अब तक रोजर फेडरर ने टेनिस जगत पर काफी दिनों तक अकेले ही राज किया.....फेडरर के नाम लगातार 237 हफ्ते तक नंबर वन की कुर्सी पर राज करने का रिकार्ड भी है। इस दौर के टेनिस के बादशाह ने लगभग सारे रिकार्ड पर अपना नाम लिख दिया है । फेडरर के नाम करियर ग्रैड स्लैंम भी है जिस जीत पाने में अब तक फेडरर से पहले बस 5 खिलाडी ही हासिल कर पाने में कामयाब हो पाए है। 27 वर्षीय फेडरर ने अब तक छह विंबलडन, पांच अमेरिकी ओपन, तीन आस्ट्रेलियाई ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। जिनमें से 2003 से 2007 तक तो लगातार पांच बिंबलडन और 2004 से 2008 तक लगातार पांच यूएस ओपन जीतने का रिकार्ड भी टेनिस के इस बादशाह के नाम है। फेडरर ने अपने बेहतरीन खेल से दुनिया भर में अपने दीवाने बनाए हैं... और आने वाले सालों में भी उनकी बादशाहत टेनिस कोर्ट पर कायम रहेगी इसकी उम्मीद सभी कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment