Friday, July 3, 2009


वाघेला को हार कबूल नहीं, पंचहमल लोकसभा सीट के नतीजे को दी चुनौती
गुजरात के पंचमहल लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में पराजित घोषित किए जा चुके शंकर सिंह वघेला ने अपने चुनाव नतीजे को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी है। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पंचमहल सीट से वाघेला चुनाव हार गए थे। वाघेला ने यह यचिका दो दिन पहले दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनके विरोधी और पंचमहल से विजयी बीजेपी उम्मीदवार प्रभातसिंह चौहान ने जो हलफनामा चुनाव आयोग में दायर किया है उसमें गलत जानकारी है। याचिका में पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि जिन स्थानों पर पुनर्मतदान कराने का उन्होंने आग्रह किया था उसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनसूनी कर दिया था। उन स्थानों पर मतदान केंद्र पर कब्जा करने की घटना हुई थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुनर्गणना के उनके आग्रह विचार नहीं किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पिछली सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री रहे वाघेला दो हजार 81 मतों से चुनाव हार गए थे।

No comments:

Post a Comment