Monday, July 6, 2009

नमस्कार मैं स्निग्धा एक बार फिर आपके समक्ष उपस्थित हुई हूँ
हाल ही में देश में कई बड़ी घटनाएं घटी, जैसे दिल्ली उच्च न्यायलय द्वारा समलेंगिक क़ानून को अनुमति देना, या रेल बजट या आम बजट का पेश होना आपके क्या विचार है, ये हम और हमारे सभी पाठक बंधू एक दुसरे के विचारों को जाने के लिए उत्सुक है क्या बजट आम जनता के पक्ष में है? समलेंगिक क़ानून का लागू होना क्या सही है?लिखे अपने विचारों के बारे में , हमें इंतज़ार रहेगा

धन्यवाद,
स्निग्धा

No comments:

Post a Comment