Monday, July 6, 2009


प्रणब दादा ने खोला 2009-10 के बजट का पिटारा
बजट की मुख्य बातें

दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी
वकीलों पर सर्विस टैक्स लगाया गया

मोबाइल फोन एक्ससेरीज़ सस्ती होंगी

ब्रैंडेड जूलरी सस्ती होगी

बायो-डीजल पर कस्टम ड्यूटी घटी

LCD टीवी सस्ता होगा

छोटे व्यापारियों को अडवांस टैक्स से मुक्ति मिली

सोने का इंपोर्ट अब महंगा होगा
9 जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी

चुनावी चंदे पर 100 फीसदी की छूट

सेट-टॉप बॉक्स महंगे होंगे
पेंशन स्कीम की मैच्योरिटी पर टैक्स देना होगा

कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (CTT)खत्म

सामान्य कैटिगरी के लिए टैक्स छूट की सीमा 1.60 लाख हुई

सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 2,40 हजार रुपये की गई

फ्रिंज बेनिफिट टैक्स खत्म किया गया

सारे डायरेक्ट टैक्स से सरचार्ज हटा

महिलाओं के लिए टैक्स छूट 1.90 लाख रुपए हुई

कॉर्पोरेट टैक्स में कोई चेंज नहीं

1 अप्रैल 2010 से लागू होगा GST

अर्धसैनिक बलों के लिए एक लाख से ज्यादा घर बनेंगे

यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है, 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट

अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 1740 करोड़ रुपये

IIT और NIT संस्थानों के लिए 2113 करोड़ रुपये दिए गए

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुर्शिदाबाद और मल्लपुरम कैंपस को 25 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का एलान 100 गावों में शुरू होगी यह योजना

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड, सबको आई-कार्ड योजना की शुरुआत, हर नागरिक को बायोमेट्रिक आइडेंडिटी कार्ड मिलेगा

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 3472 करोड़ रुपये

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 50 करोड़ रुपये की ग्रांट

नैशनल गंगा बजट के लिए बजट बढ़ाकर 562 करोड़ रुपये किया गया
रिटायर्ड सैनिकों के लिए 1 जुलाई से एक रैंक-एक पेंशन स्कीम लागू होगी

परा-मिलिट्री फोर्स के जवानों को सेना के बराबर भत्ते मिलेंगे

कृषि ऋण माफी स्कीम 6 महीने के लिए बढ़ी
1000 दलित गांवों में घर बनाए जाएंगे

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी देने का ऐलान

महिला शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मिशन बनेगा

किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा

दूरदराज के इलाकों में बैंक खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये

इंदिरा आवास योजना का बजट 63 फीसदी बढ़ाकर 8,883 करोड़ किया गया

NREGA के लिए 39100 करोड़ रुपये का प्रावधान

बैंक और इन्शुअरंस कंपनियों को प्राइवेटाइज नहीं किया जाएगा

टेक्सेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरल-2 फॉर्म

पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतें तय करने का काम एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप करेगा

बजट घाटा कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे विनिवेश, खर्च में कमी के जरिए कम किया जाएगा घाटा

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी स्कीम मार्च 2010 तक बढ़ाई गई

कृषि लोन का टारगेट बढ़ाकर 3,25000 करोड़ रुपये किया गया

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का बजट 30 फीसदी बढ़ाया गया

खराब मॉनसून को देखते हुए किसानों को लोन चुकाने की समयसीमा बढ़ी महाराष्ट्र के कर्ज में डूबे किसानों पर सरकार की नजर, साहूकारों के चंगुल से छुड़ाया जाएगा

कृषि क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया गया, किसानों को ज्यादा लोन मिलेगा

NHAI का बजट 23 फीसदी बढ़ा

शहरी गरीबों के लिए आवास और बुनियादी सहूलियतों के लिए बजट बढ़ाया गया

मुंबई में बाढ़ की समस्या खत्म करने के लिए फंड बढ़ाया गया, 200 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रु.

4% कृषि विकास की दर का लक्ष्य

इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट का काम नई कंपनी IIFCL देखेगी

मंदी से लड़ने के लिए सरकार तीन पैकिज दे चुकी है

वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार 2008 में दोगुना हुआ

इनफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमंट को बढ़ाना है

मैं नौजवानों के सामने मौजूद चुनौतियों को समझता हूं: प्रणब मुखर्जी

No comments:

Post a Comment