Friday, July 3, 2009


उत्तराखंड की भागिरथी नदी में बस गिरी, 25 के मरने की आशंका
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक यात्री बस के भागीरथी नदी में गिर जाने से 25 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है और 10 अन्य घायल हो गए हैं। जिला एसपी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि घायलों को उत्तरकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी। भटवाड़ी के पास थेरांग में एक मोड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण बस भागीरथी नदी में जा गिरी। मोहसिन ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए नदी में जाल फेंके गए हैं और गोताखोरों को भी उतारा गया है।

No comments:

Post a Comment