
माया के मूर्ति मोह के खिलाफ सपा मनाएगी शोक दिवस
मायावती सरकार द्वारा सार्वजनिक धन का गलत इस्तेमाल करके पार्क और स्मारकों के निर्माण और जीते जी अपनी प्रतिमाएं लगवाए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार को शोक दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को यहां जारी बयान मे कहा है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी,विधायक एवं सांसद शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता जहां एक ओर अपने जीते जी अपनी प्रतिमायें लगवाने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए मुख्यमंत्री मायावती की दुर्बुद्धि पर शोक जताएंगे वहीं जनता को सरकार की फिजूलखर्ची से अवगत कराएंगे।
No comments:
Post a Comment