1) पीएम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में लेंगे भाग, पाकिस्तानी पीएम से मुलाकात संभव
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले पांच दिन के लिए फ्रांस और मिस्त्र के दौरे पर जा रहे हैं। दो चरणों के अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री पहले फ्रांस जाएंगे। मंगलवार को होने वाले फ्रांस के राष्ट्रीय समारोह में मनमोहन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि पहली बार किसा भारतीय नेता को ये सम्मान मिला है। अपने दौरे के दूसरे चरण में मनमोहन सिंह गुट निरपेक्ष आंदोलन में भाग के लेने के लिए मिस्त्र जाएंगे। दूसरे चरण का प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि 16 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात हो सकती है। दोनो नेताओं के होने वाली इस मुलाकात को मुंबई हमलो के जिम्मेदार आतंकियों को सजा दिलाने और सीमा पर से हो रही आतंकी घुसपैठ पर नकेल कसने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी मनमोहन सिंह जी-आठ शिखर सम्मेलन में सभी बड़े देशों से पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए दबाव बनाने को कह चुके हैं। इस लिहाज से भी इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है । गौरतलब है कि जी-8 सम्मेलन के बाद ही मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस और विश्वसनीय कदम उठाता है तो भारत सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए जो आवश्यक कदम उठाएगा। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन के दौरान कुछ सकारात्मक फैसले आएं।
2) पड़ेसियों ने की युवक की धारदार हधियार से हत्या
रोते विलखते ये परिजन उस वक्त को कोश रहे है जब जग्गा नें इलाके के बीसी पप्पू के खिलाफ सट्टे खेलवाने का कंपलेन किया था। जग्गा को क्या पता था की उसको ये कंपले़ट करना इतना महंगा पड़ेगा की वो अपने दो मासूम से बच्चो को अनाथ छोड़ जाएगा।हालांकी पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह के खिलाफ इलाके के लोगों ने पुलिस में कई बार कंपलेट की .... लेकिन उसका पप्पू पर कोई असर नही पड़ा।परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाया है की इलाके में पुलिस कि मिलिभगत से याहां सट्टेबाजी और जूए का धंधा चलता है। और पुलिस अपनी ऑख बंद किए रहती है। पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह से पुलिस को हर महिने पांच हजार रुपया जाता है जिससे पुलिस इनलोगों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही करती।
3) इस सावन की पहली सोमवारी, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज सावन का पहला सोमवार है। भगवान शिव के दर्शनो के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। कहते श्रावण मास भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसी भी मान्यता है कि इस महिने में विधि विधान से शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान आशुतोष सभी इच्छाओं की पूर्ती करते है। सावन का आज पहला सोमवार है ....... आज के दिन हर तरफ शिव भक्तों की भी़ड़ है और शिवालयों में शिव के जयकारों की गूंज हो रही है.........कहते हैं भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों का बेड़ा पार हो जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की भक्ति प्राप्त करनी है, तो श्रावण मास से अच्छा कोई महीना नहीं माना जाता है। सावन के पहले सोमवार को सभी शिवालयों में भक्त सुबह से दूध, जल औऱ पंचामृत से रुद्राभिषेक कर भगवान भोले को आक-धतूरा और बेल पत्र चढ़ा पूजा करते हैं। इस दिन भगवान भोले नाथ की उपासना और अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है...... भगवान रुद्र के पूजन के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करके लकड़ी की चौकी पर सफेद वस्त्र बिछा कर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। और ऊं नम: शिवाय का उच्चरण करते हुए जल पात्र में थोड़ा सा कच्च दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं...........
4)
Monday, July 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment