Wednesday, October 7, 2009

आज का समाचार

जापान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में बुधवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद भीषण तूफान ने दस्तक दे दी, जिससे बिजली गुल होने के कारण करीब 10,000 मकानों की रोशनी चली गई और कई मकानों की छत उड़ गई।







  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने तालिबान के आत्मसमर्पण कर चुके आतंकियों को यह फरमान जारी किया है कि अगर वे जेल नहीं जाना चाहते, तो भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ें.सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान तालिबान के 60 खूंखार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की योजना बना रहा है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारी वष्रा से प्रभावित राज्य के उत्तरी इलाकों का नौ अक्तूबर को हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।












  • पश्चिम बंगाल के दक्षिणी २४ परगना ज़िले में एक दो सौ मीटर लंबी जेटी ढह जाने से तीन मछुआरे लापता हो गए हैं।

  • तिरुवनंतपुरम में आज एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली नर्सिग छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के राहत कोष में बाढ़ राहत कार्यों के लिए आज आठ करोड़ रूपये का दान दिया गया।

  • महाराष्‍ट्र सरकार ने निर्णय किया है कि विधानसभा चुनाव के दिन यानी 13 अक्‍टूबर को राज्‍य के सभी बाजार बंद रखे जाएंगे. इस तरह का नोटिस राज्‍य के श्रम विभाग ने जारी किया है.


















No comments:

Post a Comment