हमारा ये ब्लॉग ‘हिन्दी भूमि’ हम तीन लोगों का एक सामूहिक प्रयास है। इस ब्लॉग के ज़रिये हम हिन्दी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाकर अपनी सोच, अपनी भावनाओं और संवेदनाओं का इज़हार करने का जज़्बा रखते हैं। हम तीनों यानी स्निग्धा भट्टाचार्जी, शुचि डोभाल और मृत्युंजय सिंह भारत के तीन अलग-अलग सांस्कृतिक इलाकों में पले-बढ़े हैं। स्निग्धा जहां पूर्वोत्तर भारत के असम राज्य के एक छोटे से शहर तिनसुकिया से हैं, वहीं शुचि डोभाल हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के देहरादून से हैं। मृत्युञ्जय सिंह बिहार की राजधानी पटना से हैं। तीन अलग-अलग भाषाई और सांस्कृतिक क्षेत्रों से आने के बावजूद हम तीनों को जो एक चीज जोड़ती है वो है हिन्दी के प्रति हम तीनों का लगाव। हमारा मानना है कि हिंदी देश की एक मात्र ऐसी भाषा है जो सौ करोड़ से ज्यादा बहुभाषी और बहुसांस्कृतिक भारत के लोगों को आपस में जो सकती है। लेकिन हिंदी की इस ताकत को अभी तक पहचन नहीं मिली है। हिंदी की इसी ताकत को महसूस करते हुए हमने ये ब्लॉग शुरू किया है। हिंदी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि हिंदी का जन्म तमाम भारतीय भाषाओं के शब्दों को अपना कर ही हुआ है। हिंदी भाषा में उर्दू, पंजाबी, मराठी, राजस्थानी गुजराती और तमाम दूसरे भारतीय भाषाओं के शब्द बहुतायत में मिलते हैं।
बिहार के भागलपुर ज़िले में नौगचिया के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए जिससे एक यात्री की मृत्यु हो गई और २२ अन्य घायल हो गए
उड़ीसा के जाजपुर जिले में एक नौका के नदी में डूबने की घटना में इसमें सवार ३० स्कूली बच्चों सहित ५५ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गाया
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज भारतीय दूतावास के समीप एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वेंकटरमन रामकृष्णन को रसायन शास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिए जाने की घोषणा की गई है वेंकटरमन सहित दो अन्य वैज्ञानिकों को उनके अध्ययन 'स्ट्रकचर एंड फंक्शन ऑफ राइबोसोम' के लिए दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment