चुनाव आयोग ने केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार को आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है
- बिहार के भागलपुर ज़िले में नौगचिया के समीप आम्रपाली एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए जिससे एक यात्री की मृत्यु हो गई और २२ अन्य घायल हो गए
- उड़ीसा के जाजपुर जिले में एक नौका के नदी में डूबने की घटना में इसमें सवार ३० स्कूली बच्चों सहित ५५ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गाया
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज भारतीय दूतावास के समीप एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ
- भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वेंकटरमन रामकृष्णन को रसायन शास्त्र के क्षेत्र में नोबेल दिए जाने की घोषणा की गई है वेंकटरमन सहित दो अन्य वैज्ञानिकों को उनके अध्ययन 'स्ट्रकचर एंड फंक्शन ऑफ राइबोसोम' के लिए दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment