Monday, July 13, 2009
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले पांच दिन के लिए फ्रांस और मिस्त्र के दौरे पर जा रहे हैं। दो चरणों के अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री पहले फ्रांस जाएंगे। मंगलवार को होने वाले फ्रांस के राष्ट्रीय समारोह में मनमोहन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि पहली बार किसा भारतीय नेता को ये सम्मान मिला है। अपने दौरे के दूसरे चरण में मनमोहन सिंह गुट निरपेक्ष आंदोलन में भाग के लेने के लिए मिस्त्र जाएंगे। दूसरे चरण का प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि 16 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात हो सकती है। दोनो नेताओं के होने वाली इस मुलाकात को मुंबई हमलो के जिम्मेदार आतंकियों को सजा दिलाने और सीमा पर से हो रही आतंकी घुसपैठ पर नकेल कसने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी मनमोहन सिंह जी-आठ शिखर सम्मेलन में सभी बड़े देशों से पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने के लिए दबाव बनाने को कह चुके हैं। इस लिहाज से भी इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है । गौरतलब है कि जी-8 सम्मेलन के बाद ही मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस और विश्वसनीय कदम उठाता है तो भारत सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए जो आवश्यक कदम उठाएगा। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन के दौरान कुछ सकारात्मक फैसले आएं।
2) पड़ेसियों ने की युवक की धारदार हधियार से हत्या
रोते विलखते ये परिजन उस वक्त को कोश रहे है जब जग्गा नें इलाके के बीसी पप्पू के खिलाफ सट्टे खेलवाने का कंपलेन किया था। जग्गा को क्या पता था की उसको ये कंपले़ट करना इतना महंगा पड़ेगा की वो अपने दो मासूम से बच्चो को अनाथ छोड़ जाएगा।हालांकी पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह के खिलाफ इलाके के लोगों ने पुलिस में कई बार कंपलेट की .... लेकिन उसका पप्पू पर कोई असर नही पड़ा।परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाया है की इलाके में पुलिस कि मिलिभगत से याहां सट्टेबाजी और जूए का धंधा चलता है। और पुलिस अपनी ऑख बंद किए रहती है। पड़ोसियों की माने तो पप्पू गिरोह से पुलिस को हर महिने पांच हजार रुपया जाता है जिससे पुलिस इनलोगों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही करती।
3) इस सावन की पहली सोमवारी, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज सावन का पहला सोमवार है। भगवान शिव के दर्शनो के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। कहते श्रावण मास भगवान शिव को बेहद प्रिय है। ऐसी भी मान्यता है कि इस महिने में विधि विधान से शिव की पूजा अर्चना करने से भगवान आशुतोष सभी इच्छाओं की पूर्ती करते है। सावन का आज पहला सोमवार है ....... आज के दिन हर तरफ शिव भक्तों की भी़ड़ है और शिवालयों में शिव के जयकारों की गूंज हो रही है.........कहते हैं भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों का बेड़ा पार हो जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की भक्ति प्राप्त करनी है, तो श्रावण मास से अच्छा कोई महीना नहीं माना जाता है। सावन के पहले सोमवार को सभी शिवालयों में भक्त सुबह से दूध, जल औऱ पंचामृत से रुद्राभिषेक कर भगवान भोले को आक-धतूरा और बेल पत्र चढ़ा पूजा करते हैं। इस दिन भगवान भोले नाथ की उपासना और अभिषेक करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है...... भगवान रुद्र के पूजन के लिए पूर्व दिशा की ओर मुख करके लकड़ी की चौकी पर सफेद वस्त्र बिछा कर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। और ऊं नम: शिवाय का उच्चरण करते हुए जल पात्र में थोड़ा सा कच्च दूध मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं...........
4)
हेडलाइन्स
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से अंतिम लड़ाई का एलान, अभियान में सीआरपीएफ के छह सौ जवान तैनात
राजधानी दिल्ली के अशोक विहार में शख्स की हत्या, स्ट्टेबाजी के खिलाफ शिकायत करने पर धारदार हथियार से कत्ल
पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत पर रहस्य बरकरार, बहन तोया का दावा आठ हजार करोड़ के लिए की गई हत्या
पीएम मनमोहन सिंह आज से फ्रांस और मिश्र की यात्रा पर होंगे रवाना, चार दिनों की इस यात्रा में गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Tuesday, July 7, 2009
जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा ब्लॉग हिंदी भूमि हिंदी भाषा के लिए समर्पित है। लेकिन हम सभी ये जानते हैं कि देश की पचास करोड़ जनता द्वारा संपर्क भाषा के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के बाद बावजूद, दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा होने के बावजूद इस भाषा को भारत में और विश्व स्तर पर भी, वो रुतबा हासिल नहीं हो पाया है जिसकी ये हकदार है। कहते हैं कि भाषा संस्कृति का हिस्सा होती है और वही संस्कृति दुनिया में टिकती है, एक बुलंद मकाम हासिल करती है जिसमें दम हो। भारत भूमि की मिट्टी से उपजी हमारी भाषा ‘हिंदी’ क्या इतनी ताकतवर है कि वो भारतीय सभ्यता के साथ साथ विश्व सभ्यता को प्रभावित कर सके ? क्या हमारी भाषा और संस्कृति विश्व सभ्यता के लिए कोई योगदान कर पा रही है ? अगर आपको लगता है कि हां हमारी भाषा में इतना दम है, हमारी सभ्यता इतनी जवान है तो आप हमें ये जरूर बताएं कि हमारी भाषा और संस्कृति के वो कौन-कौन से तत्व हैं जो विश्व सभ्यता और संस्कृति को प्रभावित कर रहे हैं। अपनी भाषा और संस्कृति को समझने के लिए आपका जवाब हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही आप ये भी बतायें कि अपनी भाषा को विश्व स्तर पर और ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए हमें और क्या करना है।
आपके जवाब कि प्रतीक्षा में,
आपका विनम्र दोस्त
मृत्युंञ्जय
Monday, July 6, 2009
हाल ही में देश में कई बड़ी घटनाएं घटी, जैसे दिल्ली उच्च न्यायलय द्वारा समलेंगिक क़ानून को अनुमति देना, या रेल बजट या आम बजट का पेश होना आपके क्या विचार है, ये हम और हमारे सभी पाठक बंधू एक दुसरे के विचारों को जाने के लिए उत्सुक है क्या बजट आम जनता के पक्ष में है? समलेंगिक क़ानून का लागू होना क्या सही है?लिखे अपने विचारों के बारे में , हमें इंतज़ार रहेगा
धन्यवाद,
स्निग्धा


प्रणब दादा ने खोला 2009-10 के बजट का पिटारा
बजट की मुख्य बातें
दिल की बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सस्ती होंगी
वकीलों पर सर्विस टैक्स लगाया गया
मोबाइल फोन एक्ससेरीज़ सस्ती होंगी
ब्रैंडेड जूलरी सस्ती होगी
बायो-डीजल पर कस्टम ड्यूटी घटी
LCD टीवी सस्ता होगा
छोटे व्यापारियों को अडवांस टैक्स से मुक्ति मिली
सोने का इंपोर्ट अब महंगा होगा
9 जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी
चुनावी चंदे पर 100 फीसदी की छूट
सेट-टॉप बॉक्स महंगे होंगे
पेंशन स्कीम की मैच्योरिटी पर टैक्स देना होगा
कमोडिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (CTT)खत्म
सामान्य कैटिगरी के लिए टैक्स छूट की सीमा 1.60 लाख हुई
सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 2,40 हजार रुपये की गई
फ्रिंज बेनिफिट टैक्स खत्म किया गया
सारे डायरेक्ट टैक्स से सरचार्ज हटा
महिलाओं के लिए टैक्स छूट 1.90 लाख रुपए हुई
कॉर्पोरेट टैक्स में कोई चेंज नहीं
1 अप्रैल 2010 से लागू होगा GST
अर्धसैनिक बलों के लिए एक लाख से ज्यादा घर बनेंगे
यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है, 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट
अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए 1740 करोड़ रुपये
IIT और NIT संस्थानों के लिए 2113 करोड़ रुपये दिए गए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुर्शिदाबाद और मल्लपुरम कैंपस को 25 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का एलान 100 गावों में शुरू होगी यह योजना
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवा के लिए बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड, सबको आई-कार्ड योजना की शुरुआत, हर नागरिक को बायोमेट्रिक आइडेंडिटी कार्ड मिलेगा
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 3472 करोड़ रुपये
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 50 करोड़ रुपये की ग्रांट
नैशनल गंगा बजट के लिए बजट बढ़ाकर 562 करोड़ रुपये किया गया
रिटायर्ड सैनिकों के लिए 1 जुलाई से एक रैंक-एक पेंशन स्कीम लागू होगी
परा-मिलिट्री फोर्स के जवानों को सेना के बराबर भत्ते मिलेंगे
कृषि ऋण माफी स्कीम 6 महीने के लिए बढ़ी
1000 दलित गांवों में घर बनाए जाएंगे
एजुकेशन लोन पर सब्सिडी देने का ऐलान
महिला शिक्षा के लिए राष्ट्रीय मिशन बनेगा
किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा
दूरदराज के इलाकों में बैंक खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये
इंदिरा आवास योजना का बजट 63 फीसदी बढ़ाकर 8,883 करोड़ किया गया
NREGA के लिए 39100 करोड़ रुपये का प्रावधान
बैंक और इन्शुअरंस कंपनियों को प्राइवेटाइज नहीं किया जाएगा
टेक्सेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरल-2 फॉर्म
पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतें तय करने का काम एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप करेगा
बजट घाटा कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे विनिवेश, खर्च में कमी के जरिए कम किया जाएगा घाटा
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी स्कीम मार्च 2010 तक बढ़ाई गई
कृषि लोन का टारगेट बढ़ाकर 3,25000 करोड़ रुपये किया गया
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का बजट 30 फीसदी बढ़ाया गया
खराब मॉनसून को देखते हुए किसानों को लोन चुकाने की समयसीमा बढ़ी महाराष्ट्र के कर्ज में डूबे किसानों पर सरकार की नजर, साहूकारों के चंगुल से छुड़ाया जाएगा
कृषि क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया गया, किसानों को ज्यादा लोन मिलेगा
NHAI का बजट 23 फीसदी बढ़ा
शहरी गरीबों के लिए आवास और बुनियादी सहूलियतों के लिए बजट बढ़ाया गया
मुंबई में बाढ़ की समस्या खत्म करने के लिए फंड बढ़ाया गया, 200 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रु.
4% कृषि विकास की दर का लक्ष्य
इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमेंट का काम नई कंपनी IIFCL देखेगी
मंदी से लड़ने के लिए सरकार तीन पैकिज दे चुकी है
वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार 2008 में दोगुना हुआ
इनफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्टमंट को बढ़ाना है
मैं नौजवानों के सामने मौजूद चुनौतियों को समझता हूं: प्रणब मुखर्जी
Friday, July 3, 2009







- निजी-सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।
- कुल 350 में से 309 स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- पर्यटन और धार्मिक महत्व के 50 स्टेशनों पर एकीकृत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- राजधानी एक्सप्रेस में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सुविधा।
-अनारक्षित टिकट बिक्री व्यवस्था के लिए पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार टर्मिनल बनाए जाएंगे।
-यात्री अब पांच हजार डाकघरों से टिकट खरीद सकेंगे।
-इंटरसिटी यात्रा के लिए वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन की सुविधा।
-प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को एसएमएस से ताजा स्थिति की जानकारी।
-महत्वपूर्ण स्टेशनों को टिकट बिक्री के लिए 200 स्वचालित वेंडिंग मशीन की सुविधा।
Thursday, July 2, 2009
राष्ट्रिय
सरकार लिब्राहन रिपोर्ट संसद में पेश करने के मूड में नहीं
बाबरी विध्वंस की जांच कर रहे लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद कांग्रेस सरकार इस पर कार्रवाई के लिए जल्दबाज़ी से बचना चाहती है। इस बारे में सरकार की ओर से यह संकेत मिला है कि वह लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट अभी तुरंत संसद में पेश करने नहीं जा रही है। खबरों के मुताबिक संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान संसद में आयोग की रिपोर्ट नहीं रखी जाएगी। ऐसा करके यूपीए सरकार भारतीय जनता पार्टी को बैठे-बिठाए कोई मुद्दा देने से बचना चाहती है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट पेश किए जाने के समय को लेकर आश्चर्य जताया है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार इस विस्तृत रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। सेवानिवृत न्यायमूर्ति लिब्राहन ने सत्रह साल की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री को सौंप दी। इस जांच रिपोर्ट ने भाजपा के कुछ शीर्ष नेताओं को दोषी ठहराया है साथ ही तब के कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भी नहीं बख्शा है।
- राष्ट्रिय
समलैंगिकता पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, आपसी सहमती वाले समलैंगिक संबंधों को दी हरी झंडी
समलैंगिक संबंधों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आखिरकार हरी झंड़ी दिखा ही दी। हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा कि अगर दो लोग रजामंदी से इस तरह के संबंध बनाते हैं तो इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने कहा कि धारा-377 अनुच्छेद-21 के खिलाफ है जो सबको एकसमान जीने का अधिकार देता है। कोर्ट ने इसे साफ तौर पर संविधान के खिलाफ करार दिया। फिलहाल कोर्ट ने इस फैसले से बच्चों को बाहर ही रखा है। इस मामले पर हाईकोर्ट ने पिछले साल नवंबर से फैसला सुरक्षित रखा था। आईपीसी की धारा-377 के तहत अप्राकृतिक संबंध बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है और दोषी पाए जाने पर उम्रकैद तक हो सकती है। लेकिन हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाकर समलैंगिकों को बड़ी राहत दी है। उधर, कानून मंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा की जाएगी।
हाल में गाजा में हुए युद्ध के मामले में एम्नेस्टी इंटरनेश्नल ने आज अपनी जो रिपोर्ट दी है उसमें उसने इजराइली सेना को सौकड़ों गाज़ावासियों की हत्या करने और हज़ारों घरों को नष्ट करने का दोषी माना है। एम्नेस्टी ने इजराइल से मांग की है कि वो सार्वजनिक तौर पर ये शपथ ले कि वो घनी आबादी वाले इलाकों पर हमलों के दौरान आर्टिलरी, सफेद फॉस्फोरस और दूसरे घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। साथ ही एम्नेस्टी ने गाजा के उग्र संगठन हमास से भी अपील की है कि वो इज़राइल पर रॉकेटों से हमले करने से बाज आए। एम्नेस्टी ने हमास की गतिविधियों को भी युद्ध अपराध माना है।
रजामंदी से समलैंगिक संबधों को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, धारा ३७७ को बताया अनुच्छेद २१ का उललंघन
हाईकोर्ट के फैसले से केंद्र के सामने मुश्किलें, कानून मंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा- फैसले की होगी सामीक्षा
संसद का बजट सत्र शुरू, आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश, सात अगस्त तक चलेगा सत्र
पेट्रोल चार और डीजल दो रुपया महंगा
दिल्ली में खुसगवार बना रहेगा मौसम
Wednesday, July 1, 2009
धन्यवाद,
स्निग्धा